Facilities

छात्रावास (Hostel)

सुदूर स्थान से आने वाली छात्राओं के लिए एक सुसज्जित छात्रावास है, जिसमें छात्राओं को नियमानुकूल होता है।

पुस्तकालय (Library)

महाविद्यालय में समृद्ध पुस्तकालय है जिसमें बहुमूल्य पुस्तके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रमुख समाचार पत्रो, शोध पत्रिकाओं तथा सामान्य रूचि की पत्रिकाओं से वाचनालय समृद्ध है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुदान से निर्मित इसका अपना एक भव्य भवन भी है।

काशनमनी एवं पुस्तकालय सम्बन्धी नियम
1. महाविद्यालय छोड़ने वाले छात्रों को काशनपनी निकालने के लिए आवेदन करने से पूर्व महाविद्यालय के सभी देशों का भुगतान करना होगा अन्यथा काशनमनी जब्त करके महाविद्यालय कोष में जमा कर दी जायेगी।
2. पत्रिकाएं शोध जर्नल्स महाविद्यालय के प्राध्यापकों को दिये जा सकते हैं। छात्र छात्राओं को पुस्तकालय में ही अध्ययन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
3. पुस्तकों के आदान-प्रदान का समय 10.30 बजे से 2.00 बजे है। खाली समय में बैठकर पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है।
4. पुस्तकालय या वाचनालय में शान्ति या अनुशासन रखना प्रत्येक सदस्य के लिए आवश्यक है।
5. किसी भी पुस्तक को चिन्ह लगाना गन्दा करना या फाड़ना गम्भीर अपराध माना जायेगा तथा क्षतिपूर्ति देना होगा।
6. प्रत्येक छात्र/छात्रा को 2 पुस्तकें एक साथ 15 दिन के लिए निर्गत की जायेगी।
7. निर्धारित समय में पुस्तके वापस न करने की दशा में 25 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदण्ड देय होगा। 10 दिन से अधिक विलम्ब होने पर अर्थदण्ड 50 पैसे प्रतिदिन हो जायेगा।

नोट -
उपरोक्त पुस्तकें परीक्षा प्रारम्भ के 15 दिन पूर्व जमा कर पुस्तकालय से अदेय प्रमाण-पत्र ले लेना होगा अन्यथा परीक्षा प्रवेश-पत्र प्रदान नहीं किया जायेगा |

विभागीय पुस्तकालय (Departmental Library)

स्नातकोत्तर विभागों में सम्बन्धित विषयों की उस विभाग के छात्रों के पढ़ने के पुस्तके उपलब्ध है।

एन.सी.सी. / एन.एस.एस. (NCC / NSS)

एन.सी.सी., राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) रोवर्स रेंजर्स एवं व्यायामशाला आदि की सुविधाएं उपलब्ध है ।